खींवसर, नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और विधायक बेनीवाल आज दिनभर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर रहे। इस दौरान विधायक बेनीवाल कुछ सामाजिक कार्यों में भी शामिल हुए। बेनीवाल ने गांवों में जाकर गांव के लोगों से मुलाकात की और गांव के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
गांवों के लोगों के साथ विधायक बेनीवाल इस अंदाज में नज़र आए
विधायक बेनीवाल आज नागौर प्रवास पर थे, दोपहर पश्चात विधायक बेनीवाल खींवसर के गांवों के दौरे पर निकल गए। इस दौरान विधायक बेनीवाल खींवसर की कड़वासरो की ढाणी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
इस दौरान विधायक बेनीवाल गांवों के लोगों के बीच मे बैठकर गांव वालों से बातें की और किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में सुना। विधायक बेनीवाल ने गांवों में सार्वजनिक कार्यों के बारे में भी लोगों से पूछताछ की।
विधायक बेनीवाल इस दौरान छोटे बच्चों से भी मुलाकात की। कुछ बच्चों को गोद मे लिए भी बेनीवाल नज़र आए। विधायक बेनीवाल ने गांवों की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी विधायक बेनीवाल ने सुना।




Tnxx for comment