नागौर जिले का यह किसान पैंथर से ही भीड़ गया, मौत को सामने देख मौत को ही इस किसान ने मात दी

INC News
0
नागौर, राजस्थान। जब आपके सामने मौत खड़ी हो, तो आप क्या करोगें। मौत से लड़ाई करोगें या फिर हार मान लेंगे। ठीक ऐसा ही मामला राजस्थान के नागौर जिले में देखने को मिला। यहाँ पर एक किसान शैतानराम ने सामने आए पैंथर को ही मात दे दी। वन विभाग की टीम ने आखिरकार पैंथर को पकड़ लिया है।
               

दरअसल नागौर जिले के कुचेरा क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से एक पैंथर ने आंतक मचा रखा था। वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने की पिछले 3 दिनों से कोशिश कर रही थी, लेकिन पैंथर हाथ मे नहीं आ रहा था। पैंथर ने 3 लोगों पर हमला भी कर दिया हैं, जिनको अजमेर में भर्ती कराया गया हैं।

मौत सामने देख, पैंथर से भिड़ा शैतानराम जाट

यही पैंथर जब नागौर जिले के शैतानराम जाट के सामने आ गया। मौत को सामने देखकर शैतानराम जाट नहीं हिम्मत नहीं हारी और खुद पैंथर से ही भीड़ गए। शैतानराम जाट ने पैंथर को ही मात दे दी।


शैतानराम बताते हैं कि मैंने सोचा जब मरना ही हैं, तो क्यों न पैंथर से लड़ा जाए, इसलिए मैंने पैंथर पर हमला बोल दिया। शैतानराम जाट ने पैंथर का जबड़ा पकड़ लिया और पैंथर से कड़ा मुकाबला किया, हालांकि पैंथर के झपटे की वजह से शैतानराम जाट घायल हो गए, लेकिन सभी उनकी बहादुरी के चर्चे कर रहें हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default