सीकर, राजस्थान। राजस्थान के किसान नेता और माकपा के प्रदेशाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम एक फिर से राजस्थान में किसान आंदोलन करने जा रहे हैं। यह आंदोलन मंगलवार 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा हैं।
रविवार को सीकर जिले के माकपा भवन में हुई बैठक में अमराराम कॉमरेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कॉमरेड अमराराम ने इस किसान आंदोलन की जानकारी दी थी। कॉमरेड अमराराम ने इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किए थे।
रविवार को सीकर जिले के माकपा भवन में हुई बैठक में अमराराम कॉमरेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कॉमरेड अमराराम ने इस किसान आंदोलन की जानकारी दी थी। कॉमरेड अमराराम ने इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किए थे।
गहलोत सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया
कॉमरेड अमराराम ने गहलोत सरकार पर वार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने चुनावों से पहले किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन गहलोत सरकार अब किसानों के साथ धोखा करके अपना वादा सही तरीके से नहीं निभा रही हैं।
इसके अलावा कॉमरेड अमराराम ने कहा कि गहलोत सरकार ने चुनावों से पहले राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन अभी सरकार बनने के बाद गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं को भी धोखा दे रही हैं।
हर जिला मुख्यालय पर गहलोत सरकार के पुतले जलाएगी माकपा
कल 8 जनवरी को शुरू होने वाले किसान आंदोलन के तहत माकपा राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर गहलोत सरकार के वादों की प्रतियां जलाएगी। माकपा नेता कॉमरेड अमराराम ने कहा कि माकपा हर जिले के मुख्यालय पर आंदोलन करेगी।


Tnxx for comment