जयपुर, राजस्थान। राजस्थान की पूर्व वसुंधरा राजे सरकार में हुए खान घोटालें के ख़िलाफ़ अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जांच की मांग की हैं।
विधायक बेनीवाल ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को टैग करते हुए इस जांच की मांग की हैं। विधायक बेनीवाल इस ट्वीट में राजस्थान के भाजपा के अकाउंट को भी टैग किया।
विधायक बेनीवाल ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को टैग करते हुए इस जांच की मांग की हैं। विधायक बेनीवाल इस ट्वीट में राजस्थान के भाजपा के अकाउंट को भी टैग किया।
जांच होने पर खुलेंगें बड़े राज- विधायक बेनिवाल
विधायक हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत को टैग करते हुए लिखा कि अशोक गहलोत जी आप तो जादूगर हो, आप वसुंधरा के खान घोटालें की जांच कराओ। आईपीएस सिंघवी का आईफोन अनलॉक करवाओगे तो बहुत बड़े-बड़े राज खुलेंगे।
बेनीवाल ने लिखा कि मुख्यमंत्री @अशोक गहलोत जी जनादेश @वसुंधरा राजे के भ्र्ष्टाचार में लिप्त था, कुछ करकर दिखाओं और @भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए ग़बन और घोटालों की जांच कराओं अन्यथा शासन और उनके विजन में क्या फर्क रहेगा।



Tnxx for comment