राजस्थान सरकार तत्काल किसानों को उनकी फसलों के ख़राबे का भुगतान करें- हनुमान बेनीवाल

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार से किसानों की ख़राब फसलों को लेकर सरकार से भुगतान के लिए निवेदन किया हैं। विधायक बेनीवाल ने तीन माह पूर्व हुई किसानों की ख़राब फसल को लेकर सवाल उठाया हैं। सरकार किसानों को फसल ख़राब होने पर 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर की मदद करती हैं, लेकिन इस बार यह सब्सिडी कागजों में अटकी हुई हैं।

दरअसल राजस्थान के 5500 गांवों में चौमासे की फ़सल ख़राब हो गई थी। किसान अभी भी उस ख़राब फसल के मुहावजे के लिए तरस रहे है। किसानों को अभी भी सरकार से मदद की उम्मीद हैं। सरकार ने उस समय 2800 करोड़ रुपए का आंकलन किया था, लेकिन अभी तक किसानों को कोई मदद नहीं मिली हैं।

केंद्र और राज्य सरकार ने सब्सिडी को कागजो में अटकाया

किसानों को ख़राब फसल होने पर जो इनपुट सब्सिडी मिलती हैं, वो अभी कागजों में अटकी हुई हैं। राजस्थान के 9 जिलों में इस बार सूखा पड़ा था, जिससे राजस्थान की 58 तहसील प्रभावित हुई थी। इसमें नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली, हनुमानगढ़, जालोर और चुरू जिले शामिल हैं।

सरकार बिना किसी कागजी उलझन के किसानों को भुगतान करें- विधायक बेनीवाल

इस मामले में राजस्थान के किसान नेता हनुमान बेनीवाल ने आवाज उठाई हैं। बेनीवाल ने कहा हैं कि सरकार इस मामले में बिना किसी कागज़ी उलझन के किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करे। किसानों की अभी सर्दी वाली रबी की फसल भी ख़राब हो चुकी हैं। राजस्थान के कुछ जिलों में कड़ाके की सर्दी गिर रही हैं, जिसका असर फसलों पर पड़ रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default