गंगानगर, राजस्थान। पिछले साल फरवरी माह में अमेरिकी रेशलर को हराकर विजेता बनी रेसलर सन्नी जाट अब दुबारा से 6 जनवरी को रिंग में उतरने जा रही हैं। यह मुकाबला 6 जनवरी को सिरोही में होने वाला हैं। पिछले साल 24 फरवरी 2018 को सन्नी जाट ने उदयपुर में आयोजित रेसलिंग में अमेरिकी रेसलर कैटी फॉक्स को हराया था। सन्नी अभी 20 साल की हैं, लेकिन उन्होंने रेसलिंग की दुनियां में अहम पहचान बनाई हैं।
सिरोही में फिर से होगा मुकाबला
आने वाली 6 जनवरी को सन्नी जाट एक बार फिर से रेसलिंग रिंग में उतरेगी और इस बार फिर से सन्नी जाट एक नया इतिहास रच सकती हैं। सिरोही में होने वाले रेसलिंग शो में भी विदेशी पहलवान होंगें, जिनको हराने का संकल्प लेकर राजस्थान के गंगानगर की सन्नी गोदारा फिर से रिंग में उतरेगी।
पिता ने कर्ज लेकर बनाया था रेशलर
सन्नी जाट मूलतः राजस्थान के गंगानगर जिले रायसिंह नगर की रहने वाली हैं। सन्नी जाट की उम्र अभी 20 साल ही हैं। सन्नी जाट पिछले 2 सालों से रेसलिंग में भाग ले रही हैं। एक लड़की होकर ऐसे काम करना गांवों में उचित नहीं माना जाता। गांव में पहले लोग उनके पिता को ताने देते थे कि यह लड़की बर्बाद करेगी। लेकिन पिता ने हार नहीं मानी और कर्ज लेकर रेसलिंग की ट्रेनिंग करवाई।
उस कर्ज का परिणाम सन्नी जाट ने अमेरिकी रेशलर को हराकर अपने पापा को दिया था। इसके अलावा सन्नी गोदारा किसानों की आवाज उठाने का भी काम कर रही हैं। सन्नी जाट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्टार प्रचारक भी हैं। राजस्थान विधानसभा चुनावों में उन्होंने विधायक हनुमान बेनीवाल के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी।



Tnxx for comment