आज फिर बेनीवाल दिनभर करते रहें अपने घर पर जनसुनवाई, सार्वजनिक कार्यों को लेकर की चर्चा

INC News
0
नागौर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और विधायक बेनीवाल ने फिर अपने नागौर आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम रखा। विधायक बेनीवाल पिछले तीन से अपने नागौर आवास पर जनसुनवाई कर रहे है। बेनीवाल अपने घर के बाहर ही दरबार लगा कर जनसुनवाई करने लग जाते हैं।

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रों के लोगों का तांता लगा रहा। विधायक बेनीवाल ने सुबह 9 बजे से ही जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर दिया, जो सुबह से लेकर भी शाम तक चला।

बेनीवाल ने की सार्वजनिक कार्यों को लेकर चर्चा


इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक बेनीवाल ने उनके आवास पर आए लोगों के साथ सार्वजनिक कार्यो को लेकर चर्चा की। इनमें जिन गांवों में सड़कें नहीं बनी हुई, उनको लेकर विधायक बेनीवाल ने चर्चा की। इसके साथ ही गांवों में बिजली, पानी की समस्याओं पर भी विधायक बेनीवाल ने चर्चा की।

विधायक बेनीवाल सम्बंधित अधिकारियों को उसी समय काम करने के आदेश दे दिए। कुछ कामों के लिए बेनीवाल ने लोगों को आश्वासन भी दिया कि यह काम जल्द से जल्द पूरे किए जायेंगे। इसके साथ ही विधायक बेनीवाल ने कहा कि मेरा घर सभी के लिए 24 घण्टे खुला हुआ है हैं, जब भी किसी को कोई समस्या हो, तो वो किसी भी वक्त यहाँ आ सकता हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default