राजपूत प्रत्याशियों के हारने के कारण सुख देव सिंह गोगामेड़ी बौखलाए, video हुआ वायरल देखें पूरा video

INC News
0
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार राजपूत समाज के प्रत्याशी बहुत कम संख्या में चुनाव जीत पाए हैं। हर बार जब राजस्थान विधानसभा चुनाव में 20 से ऊँपर राजपूत समाज के विधायक रहते हैं, तो वहीं इस बार यह आंकड़ा 10 के पास हैं। इस चुनाव राजपूत समाज के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। वसुंधरा सरकार में मंत्री रहें गजेंद्र सिंह खींवसर, मानसिंह किनसरिया और मनोहर सिंह जैसे बड़े नेताओं को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हैं।

चुनाव परिणाम के बाद करणीसेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बौखलाए, 1 video हुआ वायरल

चुनाव परिणाम के बाद जब राजपूत प्रत्याशी कम सँख्या में जीते तो करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बौखला गए। सोशल मीडिया पर उनका एक video तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। video  में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जाट समाज पर वार करते हुए दिखाई दे रहें हैं। सुखदेव बोल रहे हैं कि मैंने पहले ही कहा था ऐसा हो जाएगा, लेकिन मेरी बात मानी नहीं। सुखदेव ने कहा कि लाडनूँ में मनोहर सिंह हार गए और मुकेश भाकर जीत गया, उधर डीडवाना में चेतन डूडी जीत गया। इसका video हमने ऊँपर दिया हैं, आप video में देख सकते हैं कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी क्या कह रहे हैं?
दरअसल इस बार सबसे कम राजपूत प्रत्याशी चुनाव जीत कर आये हैं, इसलिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भड़क गए हैं, तो वहीं इस बार विधानसभा में जाट प्रत्याशी सबसे ज्यादा जीत कर आए हैं। राजस्थान विधानसभा में जाट समाज के 43 प्रत्याशी चुनाव जीत लर गए हैं।
हमारी खबरें सबसे पहले पाने के लिए और हम से जुड़ने के लिए facebook पर INC News के Page को like कर लें।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default