रामेश्वर डूडी को अगर कांग्रेस मुख्यमंत्री बनाएं तो मैं सीट छोड़ने को तैयार, जीतवाने की भी गारंटी मेरी- बेनीवाल

INC News
1
खींवसर विधायक और रालोपा के सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने अब एक बड़ा बयान दिया हैं। कांग्रेस में फिलहाल सीएम का पेंच अभी फंसा हुआ है, इस बीच बेनीवाल ने कहा हैं कि अगर कांग्रेस किसान के बेटे रामेश्वर डूडी को अगर मुख्यमंत्री घोषित कर देती हैं, तो मैं अपनी खींवसर विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार हूं। बेनीवाल ने कहा कि मैं अपनी सीट से इस्तीफा दे दूंगा, फिर वहां दुबारा उपचुनाव हो जाएंगे और खींवसर को रामेश्वर डूडी के लिए मै खाली छोड़ दूंगा।

रामेश्वर डूडी को जीतवाने की गारंटी मेरी हैं- बेनीवाल

साथ ही हनुमान बेनीवाल ने एक और वादा किया। बेनीवाल ने कहा कि रामेश्वर डूडी को मैं खींवसर से जितवा दूंगा, यह मेरी गारंटी हैं। हम आपको बता दे विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी यह चुनाव हार गए। रामेश्वर डूडी ने नोखा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उनको इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हैं। रामेश्वर डूडी कांग्रेस में जाट समाज मे सबसे बड़े कद के नेता हैं। लेकिन यह चुनाव हारने के बाद उन पर यह एक दाग लग गया हैं। रामेश्वर डूडी को अलवर की उस सीट पर चुनाव लड़ाने की बात हो रही हैं, जहाँ पर अभी चुनाव नहीं हुआ। यह अलवर की रामगढ़ सीट हैं, जहाँ पर अभी चुनाव होना बाकी हैं। सूत्रों के हवाले यह ख़बर आ रही हैं कि रामेश्वर डूडी रामगढ़ से अब दुबारा चुनाव लड़ सकते हैं।
हमारी खबरें सबसे पहले पाने के लिए और हम से जुड़ने के लिए facebook पर INC News के Page को like कर लें।

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment
3/related/default