सीकर- राजू ठेहट के भाई ओमप्रकाश ठेहट पर हुई फायरिंग, आनंदपाल गैंग और बानूड़ा गैंग ने की फायरिंग

INC News
0
सीकर, चुनाव खत्म होते ही राजस्थान के सीकर जिले में अब फायरिंग की घटना हो गई हैं। सीकर जिले के गैंगस्टर राजू ठेहट के भाई पर अभी 1 घण्टे पहले फायरिंग हुई हैं। फायरिंग में आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा गैंग का हाथ बताया जा रहा हैं। पुलिस ने पूरे सीकर जिले में नाकाबंदी कर दी, ताकि इस गैंगवार को अभी खत्म किया जा सके। राजू ठेहट के भाई गैंगस्टर ओमप्रकाश ठेहट पर फायरिंग हुई हैं।

ओमप्रकाश ठेहट अभी जेल से बाहर आया था, आनंदपाल गैंग से दुश्मनी

दरअसल ओमप्रकाश ठेहट अभी जेल से बाहर आया हैं, ओमप्रकाश ठेहट पर फायरिंग और राजू ठेहट को जेल से फ़रार कराने के मुकदमे हैं। ओमप्रकाश ठेहट ने जेल से बाहर आते ही कहा था कि अब वो अपराध नहीं करेगा। आज ओमप्रकाश ठेहट अपने गांव से सीकर जा रहा था, उसी समय रानोली के पास उसकी गाड़ी एसयूवी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आरोपी घटना स्थल से फ़रार हो गए, फायर की गई गोलियां गाड़ी के शीशों पर ही लगी। राजू ठेहट और आनंदपाल गैंग के बीच मे बहुत सालों से दुश्मनी हैं। इसलिये ही राजू ठेहट के भाई पर हमला किया गया। ऐसी घटनाएं पहले भी दोनों गुटों के बीच में हो चुकी हैं। हम आपको बता दे कि आनंदपाल सिंह का पिछले साल एनकाउंटर हो गया था, जबकि बलवीर बानूड़ा 2 साल पहले बीकानेर की जेल में गैंगवार में मारा गया था।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default