बिना RLP के सरकार बनना राजस्थान में मुश्किल- बेनीवाल, कहा 20 सीटों पर आसानी से जीत रहें हैं हम

INC News
0


फिलहाल राजस्थान चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई हैं। देश के सभी चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल दे दिए हैं। कुछ चैनलों ने कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार भी बना दी। राजस्थान में इस बार तीसरी पार्टी रालोपा ने भी चुनाव लड़ा हैं। मतदान होने के बाद रालोपा के सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने एक बड़ा बयान दिया हैं। आइए जानते है कि क्या कहा बेनीवाल ने।

चुनाव होने के बाद बेनीवाल ने आखिर क्या कहा?


हनुमान बेनीवाल ने कहा हैं कि राजस्थान में हमने 57 सीटो पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 30 सीटों पर हमारा कड़ा मुकाबला हैं और उन्हीं 30 में से 20 सीटों पर हमारी जीत साफ साफ नजर आ रही हैं, बाकी 10 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। बेनीवाल ने कहा कि हमारे पास समय कम था, इसलिए हम पूरे राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ सके, सिर्फ 57 सीटों पर ही चुनाव लड़ा। कुछ जगहों पर रालोपा के समर्थक अच्छे थे, लेकिन हम अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाए। कुछ जगहों पर हमने गलत टिकट वितरण भी लड़ दिया हैं। बेनीवाल ने कहा कि अभी भी राजस्थान में किसी को बहुमत नहीं मिल रहा हैं। ऐसे में बिना रालोपा के सरकार बनाना मुश्किल है। बेनीवाल ने कहा कि मैं किसी पार्टी ले साथ नहीं जाऊंगा, जिसको आना है वो मेरे साथ आएगा। बेनीवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में रालोपा राजस्थान में एक अच्छी पार्टी बनकर सामने आएगी और हम इसके लिए अच्छी मेहनत करेंगें।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default