हम किसी के साथ नहीं जाएंगे, जिसको आना होगा वो हमारे साथ आएगा- हनुमान बेनीवाल सयोंजक रालोपा

INC News
0

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका हैं, अब सभी को 11 दिसम्बर का इंतजार हैं। सभी चैनलों के अपने एग्जिट पोल भी दे दिए हैं। इस बार राजस्थान में तीसरा मोर्चा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी राजस्थान में 57 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम 30 सीटों के लगभग कड़े मुक़ाबले में हैं, जिनमें से 20 सीटों पर जीत साफ दिखाई दे रही हैं। बेनीवाल ने कहा कि नागौर में से 4 सीटों पर हम जीत दर्ज कर रहे हैं।

हम किसी के साथ नहीं जायेंगे, जिसको आना हैं वो आएगा मेरे साथ- बेनीवाल

जब रालोपा के सयोंजक हनुमान बेनीवाल से पूछा गया कि अगर राजस्थान में बहुमत किसी भी सरकार को नहीं मिलेगा, तो आप किस पार्टी के साथ जाओंगे- कांग्रेस या बीजेपी। तब बेनीवाल ने कहा कि हम किसी के साथ नहीं जाएंगे, जिसको आना होगा वो आएगा हमारे साथ। अगर फिर भी कोई नहीं आया तो राजस्थान में दुबारा चुनाव होंगे। हम आपको बता दे कि हनुमान बेनीवाल राजस्थान चुनाव से सिर्फ एक महीने पहले ही अपनी अलग पार्टी रालोपा बनाई हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default