जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने पहली बार की मीडिया से बात, कहा लोकसभा चुनावों में रालोपा का डंका बजेगा

INC News
0
राजस्थान चुनावों से एक महीने पहले पार्टी बनाने वाले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। बेनीवाल ने कहा कि हमने 57 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 3 सीटों पर हमने जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही हमारी पार्टी ने भाजपा को 11 सीटों पर टक्कर दी हैं। कई जगहों पर हमारी पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे हैं। हमारी पार्टी को लगभग 8 लाख वोट मिले हैं, यह वोट सँख्या हमारी पार्टी के लिए अच्छी बात हैं। 20 जगहों पर हमने अच्छी फाइट की हैं।

हमने भाजपा का इलाज किया और कांग्रेस को वेंटिलेटर पर डाल दिया- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि इन चुनावों में हमने भाजपा का इलाज कर दिया हैं और जो कांग्रेस हवा में उछल रही थी, उसका भी हमने इलाज कर दिया हैं। कांग्रेस का हमने 99-100 पर सुया अटका दिया। हमारी पार्टी की बदौलत ही राजस्थान में इतने निर्दलीय जीत कर आये हैं। कई जगहों पर हमने दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों का भी समर्थन किया और वो जीत कर आए। बेनीवाल ने आगे कहा कि यह राजस्थान में परिवर्तन की शरुआत हैं, आगे देखना लोकसभा चुनावों में। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में RLP का डंका बजेगा। 

गहलोत का तो नाम ही मत लो, उसका हम अच्छी तरह इलाज करेंगें- बेनीवाल

जब बेनीवाल के सामने गहलोत का नाम लिया तो बेनीवाल ने कहा कि गहलोत का तो मेरे सामने नाम ही मत लो, उसका तो हमने इलाज किया हैं और जब मौका मिलेगा तो और अच्छी तरह उसका इलाज करेंगें। बेनीवाल ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई हैं और आगे की रणनीति पर क्या काम करेंगें, इस बात पर कल चर्चा की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default