राजस्थान में जाट कलेंडर का हो रहा हैं विमोचन, कलेंडर के जरिये पुरखों का सम्मान करने की मुहिम

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। साल 2018 जाने की ओर हैं, अब  साल शुरू हो रहा हैं। ऐसे में राजस्थान प्रदेश में जगह-जगह जाट कलेंडर का विमोचन किया जा रहा हैं। राजस्थान के जाट समाज के युवाओं ने यह एक मुहिम चलाई हैं कि इस बार राजस्थान में सभी जाट कलेंडर ही खरीदें। दरअसल यह कोई जातिवाद कलेंडर नहीं हैं, युवा इस कलेंडर के जरिये पुरखों का सम्मान कर रहे हैं।


आखिर क्या है ऐसा इस कलेंडर में? जाने

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस जाट कलेंडर का मकसद कोई जातिवादी एकता नहीं हैं। समाज के युवा इस कलेण्डर के जरिए अपने समाज के पुरखों का सम्मान करना चाहते हैं। इस कलेंडर में समाज के वीर योद्धाओं की फ़ोटो लगी हुई है।
महाराजा सूरजमल सहित महाराजा नाहर सिंह तेवतिया बल्लभगढ़, महाराजा जवाहर सिंह, रामलाल खोखर, जाटवान मलिक, राजा पोरस फोर, हर्षवर्धन बैंस, महाराजा भीम सिंह राणा, महाराजा रणजीत सिंह, जाट गोकुला हगा, अन्नगपाल तोमर सभी जाट पुरखों की तसवीरें इस कलेण्डर में लगी हुई हैं।

युवाओं ने बताया कि हमारा मकसद जाट समाज के
इतिहास को याद दिलाना हैं, जिन योद्धाओं ने समाज के लिए अच्छा किया हैं, उन सभी वीर योद्धाओं की इस कलेंडर में तस्वीरें लगाई गई हैं। जाट समाज की नई पीढ़ी को समाज के बारे में जागरूक करना हमारी यह एक नई पहल हैं।

ऐसे खरीदे जाट कलेंडर सिर्फ 40 रुपए में

इस कलेंडर की कीमत युवाओं ने 40 रुपए रखी हैं। इसके साथ युवाओं ने एक मोबाइल नम्बर भी दिया हैं, आप व्हाट्सप्प के जरिये भी इस कलेंडर को मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको 9555468458 नम्बर पर कॉल करना है या फिर आप व्हाट्सप्प से संर्पक कर सकते हैं।

किसान नेता हनुमान बेनीवाल ने भी किया जाट कलेंडर का विमोचन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक किसान नेता हनुमान बेनीवाल ने भी जाट कलेंडर का विमोचन किया। बेनीवाल ने युवाओं को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। जाट समाज के लोगों से यह कलेंडर खरीदकर पुरखों के सम्मान करने की बात कही।


Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default