राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की नई सरकार अशोक गहलोत सरकार को सवालों में घेरते हुए कहा कि सरकार के द्वारा की गई कर्जमाफी में जो पात्रता लगाई गई, उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं लिखा गया हैं। आखिर सरकार की पात्रता में कौन-कौन शामिल होगा, यह अभी तक सरकार ने अच्छे तरीके से स्पष्ट नहीं किया हैं।
सरकार ने किसानों को धोखे में रखा हैं। बेनिवाल ने मांग की हैं कि सरकार कर्जमाफी की पात्रता में हर एक बिंदु को अच्छे तरीके से क्लियर करें, ताकि किसानों को समझ आ सके कि किस-किस किसान का कर्ज माफ होगा और किसका नहीं। सरकार ने यह कर्जमाफी करके किसानों को सयंम में डाल दिया हैं।
राजस्थान का किसान नहीं रहेगा इस बार धोखे में- बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस तरह कर्जमाफी करके राजस्थान सरकार ने किसानों को धोखे में रखा हैं, लेकिन सरकार की यह चाल इस बार काम नहीं आएगी। बेनीवाल ने कहा कि सरकार सोच रही हैं हम किसानों को धोखे में रख लेंगे, लेकिन इस बार राजस्थान का किसान धोखे में नहीं रहेगा। जब तक सरकार किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी नहीं करती है, तब तक हम किसानों की लड़ाई लड़ेंगें। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम राजस्थान में एक बड़ा आंदोलन करेंगें।


Tnxx for comment