रालोपा सयोंजक हनुमान बेनीवाल कल नागौर जिले के खींवसर में मारेंगे हैट्रिक, देखें रिपोर्ट

INC News
0
कल सुबह से राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी। कल शाम तक 199 विधानसभा के नतीजे आ जायेंगे। कुछ नेता लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र से जीत रहे हैं। इसी तरह नागौर के खींवसर से पूर्व विधायक और रालोपा के सयोंजक हनुमान बेनीवाल कल खींवसर विधानसभा से फिर हैट्रिक मारने को तैयार हैं। बेनीवाल खींवसर से साल 2008 और 2013 में विधायक रह चुके हैं। इस बार बेनीवाल की खींवसर से बड़ी जीत मानी जा रही हैं म ऐसे में बेनिवाल खींवसर में हैट्रिक मारेंगें।

हबीबुर्रहमान और अजय सिंह किलक भी हैट्रिक मारने को तैयार

नागौर से कांग्रेस के प्रत्याशी हबीबुर्रहमान भी लगातार 10 साल से नागौर से विधायक हैं। इस बार वो कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार भी उनकी जीत नागौर से पक्की मानी जा रही हैं। हबीबुर्रहमान इससे पहले मुंडवा से भी विधायक रह चुके हैं। अब तक हबीबुर्रहमान 5 बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा डेगाना से अजय सिंह किलकभी हैट्रिक मार सकते हैं, लेकिन उनके विजयपाल सिंह मिर्धा से टक्कर मानी जा रही हैं। ऐसे में अभी उनकी जीत पर सयंम बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default