राजस्थान के गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा में फिर से हुई वोटिंग, जाने क्या था दुबारा वोटिंग कराने का कारण

INC News
0

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा में आज सुबह दुबारा से मतदान कराया गया। यह मतदान करणपुर विधानसभा के एक ही बूथ पर दुबारा से हुआ है। करणपुर विधानसभा के बूथ नम्बर 163 पर पुनर्मतदान किया गया था। आज के मतदान में इस बूथ पर 86.92 % वोटिंग हुई। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे ही रखा गया था। चुनाव आयोग ने यहाँ पर शून्य वोट दर्ज होने पर राज्य चुनाव आयोग को दुबारा चुनाव कराने को कहा था, इसलिए दुबारा मतदान किया गया था।

आखिर क्या थी इसकी वज़ह? अभी जाने

दरअसल यहाँ पर 7 दिसम्बर को मतदान होने के बाद चुनाव अधिकारी ने क्लियर का बटन दबा दिया था, जिसके चलते सारे वोट डिलीट हो गए थे और इस बूथ पर शून्य वोट दर्ज हुआ। इसलिए चुनाव आयोग ने दुबारा वोटिंग करवाई। चुनाव अधिकारी की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ था, इसके लिए अधिकारी पर कार्यवाही भी हो सकती हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ पहले भी ऐसा हो चुका हैं। साल 2008 में भी 130 मतदान केंद्रों पर दुबारा चुनाव हहुआ था।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default