राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक दिन बाकी रह गया हैं। कल 7 दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा के लिए वोटिंग होगी। कल 5 दिसम्बर को चुनाव प्रचार भी रुक गया हैं। इसी राजस्थान चुनाव से एक महीने पहले राजस्थान की धरती पर खींवसर के विधायक और राजस्थान के किसान नेता हनुमान बेनीवाल एक नई पार्टी बनाई हैं, जिसका नाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रखा गया हैं। यह पार्टी किसानों के समक्ष ही बनाई इसलिए इस पार्टी को किसानों को समर्पित किया गया हैं। अब यह पार्टी राजस्थान की 57 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। रालोपा के राष्ट्रीय सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की जनता से चुनाव से पहले कुछ वादें किए है, आज हम उन्हीं वादों और घोषणा पत्र के बारे में बात कर रहे हैं।
बेनीवाल ने राजस्थान की जनता से यह वादें किए-
1. बेनीवाल की पार्टी रालोपा का सबसे बड़ा और अहम वडीए हैं- किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी। चाहे वो किसान छोटा हो या बड़ा, सारे किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा।
2. किसानों को सिंचाई के लिए बिल्कुल मुफ्त में बिजली मिलेगी। ताकि किसानों पर बोझ कम हो सके।
3. तीसरा वादा टोलमुक्त राजस्थान का हैं, बेनीवाल ने कहा हम पूरे राजस्थान को टोलमुक्त बना देंगें।
4. बेनीवाल ने कहा कि हम एक साल में एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी देंगें, इसके साथ ही सभी तहसील स्थर पर रोजगार मेले लगायेंग। जो बेरोजगार युवा हैं, उनको उन्हीं मेलों के जरिए रोजगार दिया जाएगा।
5. अगला वादा बुजुर्गों के लिए है, बेनिवाल नबूढ़े लोगों की पेंशन 2100 रुपए करने की घोषणा की हैं।
6. पूरे राजस्थान में स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू कर दिया जाएगा। ताकि सभी किसानो को फसलों का उचित मूल्य मिल सके और किसानों आत्महत्या कभी न करें।
7. राजस्थान राज्य में कानून व्यवस्था में परिवर्तन लाना, ताकि राजस्थान की पुलिस का आमजन में विश्वास हो और अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा हो।
8. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बनी रिफाइनरी में राजस्थान के लोगों को रोजगार में प्रथमिकता मिले। पहले अपने राज्य राजस्थान के लोगों को रिफाइनरी में रोजगार मिलेगा।


Tnxx for comment