राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल खत्म हो गया हैं। अब 11 दिसम्बर को परिणाम आने वाला हैं। सर्वे रिपोर्ट में वसुंधरा राजे यानी बीजेपी की सरकार बिछड़ रही हैं और कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे के नाम से एक टिकट वायरल हो रहा हैं। टिकट में वसुंधरा राजे का नाम लिखा हुआ है, टिकट लंदन का हैं। टिकट में 8 दिसम्बर का समय लिखा हुआ है और समय सुबह 12 बजे का। टिकट स्काई एयरलाइन का हैं। यहाँ तक कि टिकट में सीट नम्बर 12 भी लिखा हुआ है। अब हम आपको वो टिकट दिखा रहें हैं।
क्या हैं इस टिकट की सच्चाई?
दरअसल यह टिकट सच नहीं हैं। किसी ने मज़ाक के तौर पर इस टिकट को बनाया हैं, क्योंकि इस बार राजस्थान से वसुंधरा राजे का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा हैं। पिछले 5 साल के कार्यकाल में वसुंधरा राजे का राजस्थान में हर जगह विरोध होता आया हैं। राजस्थान की जनता वसुंधरा राजे नाराज हैं और बीजेपी सरकार से ही परेशान हैं। इसलिए बीजेपी की सरकार राजस्थान से जाती हुई दिख रही हैं।



Tnxx for comment