कोई कुछ भी कहे इस बार खींवसर से 40 हजार वोटों से जीतूंगा- रालोपा सयोंजक हनुमान बेनिवाल

INC News
0
रालोपा के सयोंजक और खींवसर के पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार मैं खींवसर से 40 हजार वोटों से जीत रहा हूं। पिछली बार मैं 25000 वोट से जीता था। बेनीवाल ने आगे बताया कि सर्वे रिपोर्ट और सटोरिये कुछ भी कहे, लेकिन मैं 40000 से जीत रहा हूं। बेनीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के 30 प्रत्याशी कड़ी टक्कर में हैं, जिनमे से 20 प्रत्याशी आराम से जीत रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चुनाव होने के बाद मैं चैन से नहीं बैठुंगा, जब तक किसानों को राहत नहीं मिलती तब तक मैं भी चैन की नींद नहीं सोऊंगा।

खींवसर सीट के बारे में क्या कहता हैं सट्टा बाजार? देखें

सट्टा बाजार ने खींवसर विधानसभा सीट पर रालोपा के हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस के सवाई सिंह चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला बताया हैं। सट्टा बाजार का कहना हैं कि खींवसर से दोनों में से किसी की भी जीत हो सकती हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि पिछले 10 सालों से हनुमान बेनीवाल ने खींवसर सीट पर कब्जा कर रखा हैं। बेनीवाल को हराना कांग्रेस और बीजेपी के लिए टेड़ी खीर हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default