राजस्थान चुनाव में अब एक दिन ही बाकि बचा हैं। आज शाम तक चुनाव प्रचार भी रुक गया हैं। अब 7 दिसम्बर को राजस्थान में चुनाव होगा। आज हम राजस्थान के जोधपुर जिले की कुछ विधानसभा सीटों के बारे में बात करने वाले हैं, जहाँ पर किसान नेता हनुमान बेनीवाल के तीसरे मोर्चे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया हैं। राजस्थान में अब तक दो ही पार्टियों के बीच चुनावी जंग होती थी, लेकिन इस बार बेनीवाल ने तीसरी पार्टी बनाकर बीजेपी कांग्रेस के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी हैं।
जोधपुर की शेरगढ़, बिलाड़ा और भोपालगढ़ में रालोपा का जलवा
जोधपुर जिले की यह तीन विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहाँ कांग्रेस और बीजेपी पर बेनीवाल की रालोपा हावी हो रही हैं। हम इन तीनों सीटों के बारे में बात करते हैं।
शेरगढ़ विधानसभा
शेरगढ़ में रालोपा ने तगाराम भील को मैदान में उतारा हैं, जबकि कांग्रेस ने मीना कंवर राठौड़ और बीजेपी ने बाबूसिंह राठौड़ को। दोनों पार्टियों ने राजपूत कार्ड खेला हैं। इसलिए राजपूतों का वोट बैंक बंट जाएगा। इसका फायदा रालोपा प्रत्याशी तगाराम भील को हो सकता हैं और वो जीत सकते हैं।
बिलाड़ा विधानसभा
बिलाड़ा विधानसभा में रालोपा ने कांग्रेस के बागी नेता विजेंद्र झाला को उतारा हैं, वहीं बीजेपी ने अर्जुन लाल गर्ग को और कांग्रेस ने हीराराम मेघवाल को टिकट दिया हैं। यहाँ पर भी जाटों का वोट बैंक विजेंद्र झाला को जाने के कगार पर हैं। ऐसे ने विजेंद्र झाला यहाँ से विजयी हो सकते हैं।
भोपालगढ़ विधानसभा
यह सीट जाट बाहुल्य सीट हैं और आरक्षित सीट भी हैं। यहाँ बेनीवाल की रालोपा ने पुखराज गर्ग पर दांव खेला हैं, वहीं बीजेपी ने कमसा मेघवाल पर तो कांग्रेस ने भंवरलाल बलाई पर दांव खेला हैं। यहाँ जाट वोटर बेनीवाल के साथ हैं, इसलिए यहाँ से पुखराज गर्ग जीत रहे हैं।
इन तीनों सीटों के अलावा लूणी विधानसभा में भी बेनीवाल ने कड़ा मुकाबला बना रखा हैं। जोधपुर जिले से बेनीवाल की रालोपा तीन सीट निकाल सकती हैं। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि बेनीवाल कितनी सीट निकालने में सफल होते हैं।
इस रिपोर्ट पर हमारा एक video भी बना हुआ है, आप video में अच्छी तरह देख कर इन तीनों सीटों के समीकरण समझ सकते हैं।


दोस्तों अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर दे।
ReplyDelete