आखिर राजस्थान में मुख्यमंत्री का पेंच सुलझ ही गया, राजस्थान के मुख्यमंत्री अब अशोक गहलोत होंगें, जबकि सचिन पायलट अब डिप्टी सीएम बनेंगे।
आज एक video सोशल मीडिया पर सुबह से वायरल हो रहा हैं, जिसमें अशोक गहलोत कहते हैं कि मैं जादूगर तो हूं ही, जादू करते-करते ही तो मैं यहाँ तक पहुंचा हूं। गहलोत आगे कहते हैं कि मैं राजस्थान में 200 विधायकों में से एक माली समाज से जीतकर विधानसभा पहुँचता हूँ और मैं मुख्यमंत्री बन जाता हूं, यह जादू नहीं हैं, तो क्या हैं। गहलोत आगे कहते हैं कि मैं तीन बार केंद्रीय मंत्री भी रह चुका हूं, यह भी एक जादू हैं। इसका video नीचे दिया गया हैं, देखिए गहलोत क्या कह रहे हैं।
राजस्थान में गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहें हैं। इससे पहले साल 1998 और 2008 में गहलोत मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अब गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। पिछले 2 दिन से गहलोत और सचिन पायलट में मुख्यमंत्री बनने की कलह थी, जो आज सुलझ गई। गुर्जर समाज ने राजस्थान में आंदोलन शुरू कर दिया, उनकी मांग थी कि हमारे समाज के नेता सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री बने।


Tnxx for comment