राहुल गांधी की कर्जमाफी पर चुटकी, बोले कि हमने 10 दिन का कहा था और हमने सिर्फ 2 दिन में ही करके दिखाया

INC News
0

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई किसानों की कर्जमाफी पर अब राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा हैं कि हमने 10 दिन के लिए कहा था और हमने तो सिर्फ 2 ही दिन में करके दिखाया। दरअसल मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के बाद आज राजस्थान में भी गहलोत सरकार ने राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ कर दिया, इस घोषणा के बाद राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का लोन माफ कर दिया गया हैं, हमने 10 दिन का बोला था और हमने 2 दिन में ही कर दिया।

विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी ने किया था वादा, अब निभाया अपना वादा

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों से पहले अपनी रैलियों में किसानों के कर्जे को बड़ा मुद्दा बनाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का 2 लाख तक का कर्ज़ माफ कर देंगें। इसके साथ राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर कर्जा माफ किया जाएगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री ही बदल देंगें। 
       पांच में से तीन राज्यों में अब कांग्रेस की सरकार बन गई है, तीनो ही राज्यो में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बने हैं और 17 दिसम्बर को सभी ने शपथ ग्रहण की हैं। पहले ही दिन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया, उसके बाद 18 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज़ माफ कर दिया गया। आज 19 दिसम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। अतः 17 दिसम्बर के बाद 19 दिसम्बर तक 2 ही दिनों में तीनों राज्यों में कांग्रेस ने कर्ज माफ कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default