गोगामेड़ी के हत्यारे कुचामन-डीडवाना होते हुए आए सुजानगढ़, पुलिस को मिला बड़ा सुराग

 जयपुर, राजस्थान।



राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला अभी गरमाया हुआ है, हालांकि आज सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं। इस बीच गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटरों का अहम सुराग पुलिस को मिला है। हत्या करने के बाद शूटर स्कूटी से फरार होकर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जहां से मरुधर ट्रेन पकड़कर कुचामन रेलवे स्टेशन तक आ गए और यहां से नीचे उतरने के बाद वो दोनों बस से डीडवाना तक आ गए।दोनों शूटरों ने डीडवाना के एक युवक से मोबाइल फोन लिया और उस से उन्होंने कॉल किया। युवक जयपुर में पढ़ाई करता हैं, जो घर आ रहा था, जिसके फोन से शूटरों में कॉल किया था। 

दोनों शूटर डीडवाना से उतरने के बाद एक किराए की गाड़ी से सुजानगढ़ पहुंच गए और यहां से आगे दोनों शूटर फरार हो गए, हालांकि आगे की जानकारी पुलिस जुटाने में लगी हुई हैं।वहीं पुलिस ने मोबाइल फोन देने वाले युवक और किराए की गाड़ी वाले व्यक्ति को डिटेन करके पूरी जानकारी ले ली हैं। वहीं पुलिस ने बीकानेर सम्भाग में 70 से ज्यादा बदमाशों से भी जानकारी जुटाई हैं। अभी पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर 5-5 लाख इनाम भी घोषित कर दिया हैं।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close