राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। RLP ने वल्लभनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी नेता उदयलाल डांगी को उमीदवार बनाया हैं। उदयलाल डांगी बीजेपी के कदावर नेता और विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रत्याशी भी थे, लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने उदयलाल डांगी को टिकट नहीं दिया, जिसके चलते उदयलाल डांगी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से हाथ मिला लिया और RLP पार्टी जॉइन कर ली।
उदयलाल डांगी ने विधानसभा चुनाव 2018 में लगभग 43000 वोट लिए थे, अब भाजपा के लिए उदयलाल डांगी एक बड़ी मुश्किल बन जाएंगे। आज ही उदयलाल डांगी RLP से वल्लभनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगें। इस सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवम्बर को परिणाम आएगा।

Tnxx for comment