राजस्थान के कई जिलों में हुई जोरदार बारिश, जाने आगे कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम?

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।


प्रदेश में पिछले दो दिन से मानसून की बारिश हो रही हैं। पिछले 2 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई हैं। इसमें बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर में अच्छी बारिश हुई हैं। आज प्रदेश की राजधानी जयपुर के भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। जयपुर ले अलावा आज अजमेर, उदयपुर, अलवर, दौसा, बांसवाड़ा और बीकानेर में बारिश हुई। आज नागौर और सीकर जिले के भी कई हिस्सों में बारिश हुई।




आगे ऐसा रहेगा राजस्थान प्रदेश में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर , भीलवाड़ा, टोंक व सीकर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरु, नागौर , जोधपुर, जैसलमेर व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं में मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना है।

उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात भी हो सकती है। यही स्थिति पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में रहने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 22 जून से मौसम साफ हो जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में इसके बाद कम से कम तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default