राजस्थान के गंगानगर में 106 से भी ऊँपर हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम 99 रुपये के पास

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।





पेट्रोल और डीजल में लगातार व्रद्धि होती जा रही हैं, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूने लग गए हैं। आज भी पेट्रोल में 29 पैसे की व्रद्धि, तो डीजल में 31 पैसे की व्रद्धि हुई हैं। पूरे देश मे सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में ही मिल रहा हैं। राजस्थान के गंगानगर जिले में पेट्रोल के दाम 106 रुपये से भी ऊँपर हो गए हैं। गंगानगर में आज पेट्रोल के दाम 106.08 रुपये प्रति लीटर हैं, वही डीजल के दाम 98.94 रुपये हो गए हैं।


गंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 109.36 रुपये और पावर डीजल के दाम 102.61 रुपये हो गए हैं। इस तरह देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल गंगानगर में ही मिल रहा हैं। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 101.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं डीजल के दाम 94.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default