सीकर, राजस्थान।
एक बार फिर गैंगस्टर राजू ठेहट को पैरोल मिल गई हैं, पिछली साल भी राजू ठेहट पैरोल पर बाहर आया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजू ठेहट को 20 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया हैं। पैरोल पर रिहा होने का बाद सीकर और सीकर के आस-पास के जिलों की पुलिस काफी सतर्क हो गई हैं, पुलिस को अंदेशा हैं कि ठेहट के बाहर आने से एक बार फिर गैंगवार हो सकता हैं, पुलिस राजू ठेहट पर भी निगरानी बनाये हुए हैं और उसके अलावा उसके विपक्षी गुर्गों पर भी नजर रख रही हैं।
राजू ठेहट पर हत्या, फिरौती, डकैती सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। हालांकि राजू ठेहट अब तक 22 मामलों में बरी हो चुका हैं, अब ठेहट पर कुछ ही मामले बचे हैं। राजू ठेहट 20 सालों से सीकर और आस-पास के जिलों में गैंगस्टर बना हुआ हैं। राजू ठेहट की दुश्मनी आंनदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा गैंग से थी, जो अभी भी चल रही हैं। आंनदपाल का 2017 में एनकाउंटर किया जा चुका हैं, वही बानूड़ा बीकानेर जेल में हुए गैंगवार में मारा गया था।

Tnxx for comment