आखिर सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी ने भी अपनी सीट राजसमंद को रखा बरकरार

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।



राजस्थान विधानसभा उपचुनाव का परिणाम लगभग सामने आ चुका हैं। सहाड़ा और सुजानगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने फिर बाजी मार ली हैं, यह दोनों सीटें पहले भी कांग्रेस के ही पास थी, वहीं तीसरी सीट राजसमंद पर बीजेपी ने बाजी मारी हैं, यह सीट भी पहले से ही बीजेपी के पास थी। इस प्रकार उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी सीटों को बरकरार रखा हैं, न ही किसी पार्टी को घाटा हुआ और न ही फायदा। वहीं RLP ने भी इस उपचुनाव के जरिये अपनी भूमिका का अहसास करवाया हैं।


सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री देवी जीत चुकी हैं, वहीं सुजानगढ़ से कांग्रेस के मनोज मेघवाल जीत चुके हैं तो राजमसंद से दीप्ती माहेश्वरी ने बाजी मार ली हैं। वहीं तीसरे मोर्चे के रूप में RLP ने भी सुजानगढ़ में बीजेपी को टक्कर देकर दूसरे स्थान पर आकर तीसरे मोर्चे का अहसास करवा दिया हैं। सुजानगढ़ में बीजेपी को RLP ने तीसरे नम्बर पर दखेल दिया हैं, जो बीजेपी के लिए काफी बड़ा नुकसान नजर आ रहा हैं।


पहले बीजेपी और रालोपा का गठबंधन था, अगर यह गठबंधन बरकरार रहता तो शायद सुजानगढ़ भी आज बीजेपी के पास चला जाता, लेकिन गठबंधन में दरार पड़ने के कारण आज बीजेपी को सुजानगढ़ में मुँह की खानी पड़ गई। वहीं अब राजस्थान की गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं नजर आ रहा हैं, क्योंकि सीएम गहलोत के पास पहले जितना ही संख्या बल आ गया हैं। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default