जयपुर, राजस्थान।
अप्रैल में हुए राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का परिणाम आज आएगा। आज सुबह 8 बजे से इन तीनों सीटों के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी। दोपहर 1 बजे तक इन सीटों के चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ हो जाएगी। इन तीन सीटों में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा सीट शामिल हैं। तीनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं, कांग्रेस का कहना हैं कि वो तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी, वहीं बीजेपी का भी ऐसा ही दावा हैं। उपचुनाव में RLP ने भी तीसरे मोर्चे के रूप में कदम रखा हुआ है।
इन तीन सीटों में से सुजानगढ़ और सहाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के पास थी, इन दोनों ही सीटों के विधायकों की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, वही राजसमंद सीट बीजेपी के पास थी, यहाँ से विधायक रही किरण माहेश्वरी की कोरोना से मौत हो गई थी। उपचुनाव में सुजानगढ़ से कांग्रेस ने स्वर्गीय मास्टर भंवरलाल के बेटे मनोज मेघवाल को उमीदवार बनाया था, वहीं बीजेपी में खेमाराम मेघवाल को मैदान में उतारा था, वहीं इस सीट पर RLP ने भी सीताराम नायक को मैदान में उतारा था।
सहाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी को मैदान में उतारा था, वहीं बीजेपी ने रतनलाल जाट को मैदान में उतारा था। अगर बात करें राजसमंद की तो इस सीट से कांग्रेस ने तनसुख बोहरा को टिकट दी थी, वहीं बीजेपी में किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दी थी। अब देखना होगा कि इन तीनों सीटों पर आज कौन बाजी मारता हैं।

Tnxx for comment