जयपुर, राजस्थान।
देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में व्रद्धि हो रही हैं। जब से देश के 5 राज्यों में चुनाव परिणाम आए उसके बाद लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, चुनाव की घोषणा होने के कारण इनकी बढ़ोतरी पर रोक लग गई थी, लेकिन चुनाव होते ही यह खेल शुरू हो गया। इस महीने में 13 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं। आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल ने शतक लगा दिया, अब जयपुर में पेट्रोल 100 प्रति लीटर मिल रहा हैं।
राजस्थान के 8 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये और उससे भी ऊँपर पहुंच गई हैं, वहीं गंगानगर जिले में पेटोल की कीमत 104 से भी ऊँपर हो गई हैं। पेट्रोल के अलावा डीजल भी हर दिन महंगा जो रहा हैं। डीजल की कीमत जयपुर में 93.13 रुपये हो गई हैं। इस महीने में पेट्रोल में 3 रुपये 12 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल में हुई हैं, जबकि 3 रुपये 85 पैसे की बढ़ोतरी डीजल में हुई हैं। एक ओर जनता कोरोना महामारी से जूझ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी जनता की कमर तोड़ रही हैं।

Tnxx for comment