आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए वैक्सिनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू

INC News
0

जयपुर, राजस्थान।





आज से देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए वैक्सिनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा हैं, 1 मई से इन लोगों के लिए भी वैक्सिनेशन शुरू होगा। वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन या आरोग्य सेतु एप्लीकेशन पर किया जा सकता हैं। सबसे पहले सरकार ने 60 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए वैक्सिनेशन शुरू किया था। उसके बाद दूसरे चरण में 45 से 60 साल के आयु वाले लोगों के लिए वैक्सिनेशन शुरू हुआ। अब तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए वैक्सिनेशन शुरू होने जा रहा हैं।


ऐसे करना होगा वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन


वैक्सीन के लिए आप अपने मोबाइल से भी रजिस्टर कर सकते हैं, इसके लिए आपको Cowin या फिर Arogya Setu एप्पलीकेशन डाऊनलोड करना होगा। इन एप्लिकेशन पर वैक्सिनेशन का ऑप्शन दिया गया हैं, जहां आपको पहले अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करने होंगें, वो एक ओटीपी के जरिए रजिस्टर होंगें। उसके बाद आपको एक फ़ोटो आईडी प्रूफ देना होगा, जिसमें आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे प्रूफ दे सकते हैं। उसके बाद आपको अपना नाम, अपना लिंग, उसके बाद आपको अपनी जन्म दिनांक डालकर रजिस्टर करना होगा।


इसके बाद आपको वैक्सीन के लिए समय और जगह का चुनाव करना होगा, इसके लिए अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा, उसके डालने पर आपके एरिया के सभी वैक्सिनेशन सेंटर के नाम वहां दिखाएंगे, आप अपने नजदीकी वाले सेंटर पर क्लिक करके अपने हिसाब से एक दिनांक का चयन कर सकते हैं। इस प्रकिया के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जाएगा, उस नम्बर को आप तय दिनांक पर जाकर उस चयनित सेंटर पर दिखाकर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default