जयपुर, राजस्थान।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में रिश्वत के बदले महिला से अस्मत मांगने वाले पुलिस अधिकारी कैलाश बोहरा को गहलोत सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। राजस्थान की एसीबी टीम ने कैलाश बोहरा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आज कैलाश बोहरा को एसीबी कोर्ट में पेश करेगी, जहां एसीबी कैलाश बोहरा को जांच के लिए न्यायिक हिरासत में लेने की मांग रखेगी।
आज विधानसभा में कैलाश बोहरा का मुद्दा उठा था, जिस पर जवाब देते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने यह जानकारी दी है कि किसी को बर्खास्त करने की प्रकिया लंबी होती है, सरकार घटना के बाद से ही मंथन कर रही थी और आज कैलाश बोहरा को बर्खास्त कर दिया गया है।
कैलाश बोहरा जयपुर में महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में कार्यरत था, वो पीड़ित महिला के तीन प्रकरणों की जांच कर रहा था। आरोपी कैलाश बोहरा ने जांच को सही करने और महिला का सहयोग करने के लिए महिला से उसकी अस्मत रिश्वत में मांगी थी, जिसकी शिकायत महिला ने एसीबी से कर दी थी, जिसके बाद रविवार को एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ऑफिस बन्द होने के बाद भी कैलाश बोहरा महिला को ऑफिस बुलाता था।

Tnxx for comment