जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान में होने जा रहे 3 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने उमीदवारों की घोषणा कर दी हैं। इन सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव होंगें, वही 2 मई को परिणाम घोषित होंगें। सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने मेघवाल कार्ड खेला हैं, दोनो ही दलों ने इस सीट पर मेघवाल उमीदवारों की घोषणा की, क्योंकि यह सीट आरक्षित सीट हैं, इस सीट से कांग्रेस के कदावर नेता और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल विधायक थे, जिनका कोरोना से निधन हुआ है। कांग्रेस में इस सीट पर मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बेटे मनोज मेघवाल को उमीदवार बनाया हैं, इस तरह कांग्रेस ने मेघवाल कार्ड के साथ परिवारवाद कार्ड खेला हैं, वही बीजेपी ने भी मेघवाल कार्ड खेलते हुए खेमाराम मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया हैं।
सहाड़ा विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने परिवारवाद दिखाते हुए स्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को उमीदवार बनाया हैं, कैलाश त्रिवेदी इस सीट से विधायक थे, जिनका भी निधन कोरोना से हो गया हैं, वही कांग्रेस इस सीट पर हमेशा ब्राह्मण कार्ड ही खेलती हैं, वही इसके विपरीत बीजेपी ने जाट कार्ड खेलते रतनलाल जाट को मैदान में उतारा हैं, इस सीट पर जाट वोटरों और ब्राह्मण वोटरों की संख्या काफी हैं, इसको देखते हुए दोनों पार्टियों ने इस तरह जातीय कार्ड खेला हैं।
वही तीसरी सीट राजसमंद पर बीजेपी ने परिवारवाद दिखाते हुए पूर्व मंत्री और विधायक स्व किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को प्रत्याशी घोषित किया हैं, किरण माहेश्वरी का भी निधन कोरोना से हुआ था, उनकी जगह बीजेपी ने उनकी बेटी को उमीदवार बना दिया हैं, वही कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी की पसंद तनसुख बोहरा को उमीदवार बनाया हैं।

Tnxx for comment