हनुमानगढ़, राजस्थान।
राजस्थान में शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रकिया में अब ठेकेदार बैकफुट पर आ रहे हैं, प्रदेश के कई दुकानों पर बोली लगाने के बाद ठेकेदार दुकानों को नहीं ले रहे हैं। राजस्थान की सबसे महंगी दुकान हनुमानगढ़ जिले के खुईया गांव की दुकान थी, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी, इस दुकान पर 510 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी। 3 दिन में बोली लगाने वाली महिला को 510 करोड़ की 2 % राशि जमा करानी थी, लेकिन बोली लगाने वाली महिला किरण कंवर ने यह राशि 3 दिन में जमा नहीं कराई, अब बोली लगाने वाली महिला पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए उनकी 1.5 लाख की धरोहर राशि जब्त कर ली और साथ ही बोली लगाने वाली महिला को ब्लैक लिस्ट कर दिया हैं।
दरअसल हनुमानगढ़ जिले की खुईया गांव की दुकान पर सुबह 11 बजे नीलामी शुरू हुई, इस नीलामी में दो परिवारों की महिलाओं ने लगातार बढ़चढ़ कर बोली लगाई, जो रात तक 510 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बताया जा रहा हैं कि दोनों परिवारों में आपसी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने इस तरह बोली लगाई। अब आबकारी विभाग इस दुकान की नीलामी दुबारा से करवाएगा। ठीक इस तरह के मामले प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी दिख रहे हैं, जहां ठेकेदार बोली लगाने के बाद 2% राशि जमा नहीं करवा रहे हैं।

Tnxx for comment