अलवर में पति के सामने ढ़ाई घण्टे तक पत्नी का किया रेप, video हुआ वायरल

INC News
0

अलवर, राजस्थान।

लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान में दरिंदगी की ऐसी खबर सामने आ रही हैं, जिसे सुनकर हर कोई सहम जाएगा। राजस्थान के अलवर में एक महिला से 5 युवकों ने उसके पति के सामने ही रेप किया। दरिंदो ने रेप करके पति और पत्नी का वीडियो भी बना लिया, उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला अलवर के थानागाजी पुलिस थाने का हैं।

गौरतलब हैं कि 26 अप्रेल को दोपहर 3 बजे पति और पत्नी थानागाजी-अलवर रोड़ से होते हुए तालवृक्ष जा रहे थे। इस बीच उनकी बाइक के सामने 5 युवकों ने अपनी बाइक लगा दी। युवकों ने पति और पत्नी को रेत के टीले की तरफ खींच कर ले गए, उसके बाद पति और पत्नी के कपड़े उतार कर  युवकों ने पत्नी के साथ रेप किया, युवकों ने पति के सामने ही महिला से दरिंदगी की। आरोपी युवकों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़िता ने इस घटना की रिपोर्ट थानागाजी थाने में दर्ज करवाई, पीड़िता ने कहा कि युवकों ने उसके पति और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके कारण पुलिस में मामला देरी से दर्ज करवाया। वही पति ने बताया कि उसके ही सामने आरोपी युवको ढाई घण्टे तक रेप किया।

पुलिस की लापरवाही भी आ रही हैं सामने

बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की हैं। पुलिस ने कार्यवाही नहीं करने के पीछे चुनाव का हवाला दिया हैं। राजनीतिक पार्टियों ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया हैं कि आखिर पुलिस किसको फायदा पहुचाने के लिए इस मामले में कार्यवाही नही कर रही थी?

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default