रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने रालोपा कार्यकर्ताओं को दिया यह बड़ा आदेश

INC News
0

नागौर, राजस्थान।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ले सयोंजक हनुमान बेनीवाल अलवर में हुए दलित महिला के साथ रेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अब मैदान में कूद पड़े है। रालोपा सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने आज राजस्थान के दौसा में आयोजित बड़ी सभा मे भी भाग लिया था। अब हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया हैं कि आने वाली 16 मई को सभी रालोपा के कार्यकर्ताओं अपने-अपने जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे।

इन मांगों को लेकर रालोपा कार्यकर्ता देंगें ज्ञापन

रालोपा सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 16 मई को सभी रालोपा कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालय पर अलवर गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिले, दलित विरोधी अलवर एसपी जो नागौर में दलित सिपाही गेनाराम मेघवाल के परिजनों सहित सामुहिक आत्म हत्या के दोषी अनिल परिस देशमुख को हटाने, डीजीपी को बर्खास्त करने ,पीड़ित को सुरक्षा व आर्थिक सहायता देने तथा आज दोसा में पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में दोषी पुलिस कार्मिकों व अफसरों पर कार्यवाही  तथा प्रकरण को दबाने के मुख्य जिम्मेदार सूबे के मुख्यमंत्री के त्याग पत्र की मांग को लेकरराज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन देने व सांकेतिक धरने प्रदर्शन का आह्वान करता हूँ !
Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default