टायर वाले को मैंने को समर्थन नहीं दिया हैं, झूठी अफवाह- रविन्द्र फौजी, नागौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

INC News
0

नागौर, राजस्थान।

लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ झूठी अफवाहे ही भी चल रही हैं। शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही हैं कि नागौर स्व निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह शेखावत ने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को समर्थन दे दिया हैं और उन्होंने यह फैंसला राष्ट्र हित मे लिया है, लेकिन इस खबर का आज निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह शेखावत ने खंडन किया हैं। शेखावत ने नागौर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस खबर की पोल खोली हैं।

मेरे नाम की चला रहे है झूठी खबर- रविन्द्र फौजी

रविन्द्र फौजी ने कहा कि मेरे नाम की झूठी अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैने टायर वाले को समर्थन दे दिया, मैंने किसी को कोई समर्थन नहीं दिया हैं, मै चुनाव लड़ रहा हूँ। यह खबर मेरे समाज के वोट पाने के लिए चला रहे हैं, क्योंकि लोग टायर वाले को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में भाजपा के वोट मेरे खाते में आएंगे, इसलिए झूठी खबर फैला रहे है। मैंने किसी को कोई समर्थन नहीं दिया।

रविन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मेरा बैलेट नम्बर 8 हैं और चुनाव चिन्ह गोबी का फूल हैं। जनता मुझे वोट देना चाहती हैं। मैने चुनाव आयोग को भी इस मामले में लिख दिया हैं कि एक सैनिक का फायदा उठा रहे है।

हम आपको बता दे कि शेखावत नागौर से निर्दलीय प्रत्याशी हैं और वो जयपुर ग्रामीण के रहने वाले है। इस तरह की खबर एक पहले भी चलाई थी कि करनी सेना के लोकेंद्र सिंह कालवी ने समर्थन दे दिया, लेकिन वो खबर भी झूठी ही हैं। कालवी ने ज्योति मिर्धा को समर्थन दिया हैं, न कि एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default