नागौर, राजस्थान।
राजस्थान की 12 सीटों पर कल सोमवार को मतदान होगा। इन 12 सीटों में नागौर लोकसभा सीट भी शामिल है। नागौर से कांग्रेस से ज्योति मिर्धा और एनडीए से हनुमान बेनीवाल के बीच कड़ी टक्कर हैं। आमतौर हर उमीदवार चुनाव में खुद को वोट देता हैं, लेकिन नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के साथ ऐसा नहीं हैं। इसके अलावा मिर्धा का पैतृक गांव भी नागौर में है और उनके परिजन नागौर के ही रहने वाले है। फिर भी मिर्धा अपने आप को वोट नहीं दे सकती।
आखिर मिर्धा अपने आप को वोट क्यों नहीं दे सकती
दरअसल जो प्रत्याशी अपने मतदान क्षेत्र के अलावा दूसरी जगह जाकर चुनाव लड़ता हैं, वो खुद को वोट नहीं दे सकता। अब ज्योति मिर्धा तो नागौर की ही हैं, लेकिन खुद को वोट नहीं दे सकती हैं, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हैं कि उनका मतदान क्षेत्र। ज्योति मिर्धा ने अपने नामांकन पर्चा में अपना मतदान केंद्र जयपुर ग्रामीण भरा है, जिसके चलते मिर्धा नागौर में वोट नहीं दे सकती हैं। इसलिए मिर्धा तीसरी बार भी खुद को वोट नहीं दे पायेगी।
मिर्धा का यह तीसरा लोकसभा चुनाव है। मिर्धा ने साल 2014 में अपना मतदान केंद्र सिरसी, जो जयपुर ग्रामीण में आता हैं, वो भरा था।
मिर्धा का यह तीसरा लोकसभा चुनाव है। मिर्धा ने साल 2014 में अपना मतदान केंद्र सिरसी, जो जयपुर ग्रामीण में आता हैं, वो भरा था।

Tnxx for comment