भादरा, हनुमानगढ़।
राजस्थान में इन दिनों मौसम खराब चल रहा हैं, मौसम विभाग ने इसके लिए सूचना भी जारी की हैं। इसी के चलते हनुमानगढ़ जिले के भादरा में बारिश की वजह से लाइनिंग में कटाव आ गया, जिसके कारण अधिक मात्रा में लाइनिंग का पानी किसानों के खेतों की तरफ बढ़ने लग गया। यह कटाव भादरा के निठराना वितरिका गांव में आया था। गांव के सभी लोगों ने मिलकर इस कटाव की कल मरम्मत करनी शुरू कर दी।
देर रात तक बलवान पूनियां किसानो के साथ डटे रहे
इस दौरान भादरा से विधायक और किसान नेता कॉमरेड बलवान पूनियां भी निठराना पहुंच गए और किसानों के साथ मिलकर कटाव को रोकने में सहायता की। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से इस कटाव को रोका। देर रात तक इस कटाव की मरम्मत का काम चलता रहा, लेकिन फिर भी विधायक बलवान पूनियां किसानों के साथ डटे रहे। हालांकि अभी किसानों के खेत खाली हैं, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ।


Tnxx for comment