सीकर, राजस्थान।
अलवर गैंगरेप मामले को लेकर सियासित काफी तेज हैं। इस मामले को लेकर एक ओर भाजपा गहलोत सरकार को घेर रही हैं, तो हनुमान बेनिवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी इस मामले में कूद गई हैं। गुरुवार को सीकर जिला मुख्यालय पर रालोपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महिपाल महला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया जाएगा। उसके बाद रालोपा के कार्यकर्ताओं राज्यपाल के नाम पर सीकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
इस ज्ञापन को लेकर रालोपा ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। कल गुरुवार को सुबह 11 बजे सीकर जिला मुख्यालय पर रालोपा कार्यकर्ता एकत्र होकर ज्ञापन देंगें। सीकर की तरह राजस्थान के सभी जिलों में रालोपा ज्ञापन देंगी। रालोपा के राष्ट्रीय सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने कहा हैं कि यह ज्ञापन राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था, अलवर गैंगरेप मामले में दोषियों को सजा, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए होगा।

Tnxx for comment