लाडनूँ विधायक मुकेश भाकर ने सऊदी की जेल में बंद गोविंद भाकर को रिहा करवाने के लिए 1 लाख 11 हजार का सहयोग दिया, जाने क्या है मामला

लाडनूँ, नागौर। लाडनूँ तहसील के गांव रताऊ निवासी गोविंद भाकर, जो पिछले 7 सालों से सऊदी अरब की जेल में बंद हैं, को छुड़ाने के लिए अब एक मुहिम चल पड़ी हैं। इस मुहिम के तहत लाडनूँ के बल्दु गांव के युवा सोशल मीडिया के जरिये गोविंद भाकर को छुड़ाने के लिए धन राशि इकठ्ठी कर रहे हैं। इन युवाओं ने अब तक 6 लाख 50 हजार रुपए एकत्रित किये हैं। युवाओं ने इस मुहिम को एक नाम दिया हैं, जिसका नाम 'मानवता बल्दु: गोविंद भाकर' हैं।

लाडनूँ विधायक मुकेश भाकर भी आये आगे, दी सहयोग राशि

आज विधायक मुकेश भाकर चुनाव के बाद पहली बार गांव रताऊ आये थे, वहाँ इस मुहिम के बारे में युवाओं ने मुकेश भाकर को भी अवगत करवाया, जिसके बाद मुकेश भाकर ने भी गोविंद भाकर की रिहाई के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए दिए हैं। साथ ही विधायक मुकेश भाकर ने गोविंद भाकर को विदेशी जेल से रिहा करवाने के लिए हर सम्भव सहायता करने की बात कही हैं। वहीं लाडनूँ के युवा नेता रवि पटेल ने भी इस मुहिम के साथ जुड़कर 1 लाख 1 हजार रुपए की सहयोग राशि दी।


आखिर कौन हैं गोविंद भाकर और कैसे पहुंचा सऊदी की जेल में, जाने


लाडनूँ तहसील के गांव रताऊ का गोविंद भाकर आज से 7 साल पहले सऊदी अरब कमाई करने गया था, जहाँ उसको एक कम्पनी में गाड़ी चलाने का काम दिया गया था। कम्पनी की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कम्पनी ने गाड़ी का इंस्योरेन्स रिन्यू नहीं करवाया था, जिसके कारण गोविंद भाकर पर सऊदी कोर्ट ने 3 लाख रियाल यानी 60 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।

यह भी पढ़े- लाडनूँ का गोविंद भाकर 7 साल पहले विदेश गया था, 5 साल से जेल में बंद, अब युवाओं ने उठाया वापस लाने का बेड़

अब कम्पनी की गलती के कारण गोविंद भाकर पिछले 5 साल से सऊदी की जुबैल जेल में बंद है। गोविंद भाकर के बच्चों और पत्नी का लालन पालन उनके बुजुर्ग पिता मोहन भाकर कर रहे है, लेकिन उनकी भी वृद्धावस्था ने अब जवाब दे दिया हैं। इसी लिए आस-पास के गांवों ने मिलकर गोविंद भाकर को वापस वतन लाने का सपना देखा हैं।  इसमें बल्दु गांव के युवाओं ने बहुत ही बड़ा सहरानीय कदम उठाया हैं।

Post a Comment

1 Comments

Tnxx for comment

Total Pageviews

close