लाडनूँ, नागौर। नागौर जिले की लाडनूँ तहसील के गांव रताऊ निवासी गोविंद भाकर आज से 7 साल पहले कमाई करने के लिए सऊदी अरब गया था। इसके लिए गोविंद भाकर के पिता मोहन भाकर ने कर्ज लेकर उसको विदेश भेजा था। गोविंद को सऊदी में अच्छी जॉब भी मिल गई। गोविंद को वहाँ एक कम्पनी में ड्राइविंग का काम मिला।
कम्पनी की गलती के कारण 5 साल से जेल में बंद हैं गोविंद
गोविंद से ड्राइविंग करते हुए एक एक्सीडेंट हो गया, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब जिस गाड़ी को गोविंद चला रहा था, उस गाड़ी का इंस्योरेन्स नहीं था, जिसके कारण गोविंद को जेल में डाल दिया गया। गाड़ी का कम्पनी ने इंस्योरेन्स नहीं करवाया था, जिसकी गलती गोविंद भुगत रहा हैं। अब गोविंद पिछले 5 साल से सऊदी अरब की जुबैल जेल में बंद हैं। सऊदी में गोविंद का केस लड़ने वाला भी कोई नहीं हैं। गोविंद भाकर पर लगभग 3 लाख रियाल (60 लाख रुपए) का जुर्माना हैं।
युवाओं ने गोविंद को वतन वापस लाने का बेड़ा उठाया
जब तक यह जुर्माना नहीं भरा जाएगा तबतक गोविंद की वतन वापसी नहीं होगी। अब गांव के युवाओं ने मिलकर गोविंद भाकर को वापिस वतन लाने का बेड़ा उठाया हैं। आस-पास के गांवों के लोगों ने मिलकर एक मीटिंग की और गोविंद के लिए चंदा इक्कठा करना शुरू किया हैं। इसके लिए युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू की हैं। लाडनूँ के गांव बलदु में 1.50 लाख रुपए का चंदा इक्कठा किया जा चुका हैं।
पिता मोहनराम पोतों और बहू का 70 साल की उम्र में लालन पालन कर रहे हैं।
गोविंद के पिता मोहनराम भाकर 70 साल की उम्र में गोविंद के बेटों और बहू का लालन पालन खेती करके कर रहें है। गोविंद की माँ का सदमें के कारण 2 साल पहले देहांत हो गया था। अब पिता मोहनराम भाकर की उम्र ज्यादा हो गई हैं और घर मे कोई कमाने वाला भी नहीं हैं। अब इस परिवार पर खाने-पीने के लिए भी संकट आ खड़ा हुआ है।
अगर आप गोविंद भाकर की सहायता करना चाहते है, तो आप नीचे लिखे गए तरीके से कर सकते हैं।
गोविंद के पिता मोहनराम भाकर का बैंक अकाउंट नंबर नीचे दिया गया हैं।
मोबाइल नंबर- 9587398781
खाता संख्या- 100001376
बैंक का नाम- जयपुर थार ग्रामीण बैंक
आईएफएससी कोड- 11326197188
0 Comments
Tnxx for comment