गेंहू की फ़सल में कीटनाशक की दवाई छिड़कते-छिड़कते हुई किसान की मौत

INC News
0
बरेली, उत्तरप्रदेश। यूपी के बरेली में एक किसान की मौत कीटनाशक छिड़कते वक्त ही हो गई। किसान विनोद कुमार अपने खेत मे खड़ी गेंहू की फ़सल में कीटनाशक की दवा छिड़क रहा था। जहरीली दवा ही किसान की मौत का कारण बन गई।

जानकारी के अनुसार बरेली के गांव रसीदपुर में 24 वर्षीय किसान विनोद कुमार गेंहू की फसल में कीटनाशक छिड़कने गया था, जहाँ दवाई छिड़कते वक्त किसान की अचानक तबियत बिगड़ गई और विनोद को सांस लेना मुश्किल हो गया। परिवार वालों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default