जयपुर, राजस्थान। जिन युवाओं का सपना भारतीय सेना में शामिल होने का हैं, अब उनके लिए एक सुनहरा मौका हैं। कल 7 जनवरी से पुणे के जनरल परेड ग्राउंड में प्रादेशिक सेना (TA) की सीधी भर्ती शुरू होने जा रही हैं। यह भर्ती प्रादेशिक सेना की 101 बटालियन मराठा लाइट इन्फेंट्री आयोजित कर रही हैं। 7 जनवरी से इस भर्ती के लिए दौड़ शुरू हो जाएगी।
राजस्थान के युवा भी ले सकते हैं भाग
इस प्रादेशिक सेना भर्ती में राजस्थान राज्य के युवा भी भाग ले सकते हैं। 8 जनवरी को राजस्थान के सभी जिलों से आये हुए अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। 8 जनवरी का दिन सिर्फ राजस्थान राज्य के अभ्यर्थियों के लिए रखा गया हैं। जो युवा शारिरिक दक्षता में पास हो जाते हैं और मेडिकल में भी, उनकी लिखित परीक्षा 19 अप्रैल को होगी।
क्या हैं इस भर्ती में जाने के लिए योग्यता?
इस भर्ती में जाने के लिए अभ्यर्थी का 50% के साथ 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी हैं। जिन युवाओं के पास कॉलेज की डिग्री हैं, उनको प्रतिशत की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके अलावा अभ्यर्थी की ऊंचाई 162 सेमी से ऊँपर होनी चाहिए, जबकि सीना 76 सेमी से 81 सेमी तक होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को 1600 मीटर की दौड़ पास करनी पड़ती हैं।


Tnxx for comment