राजस्थान की एकमात्र महिला सांसद संतोष अहलावत को शक्तिशाली सांसद में मिला प्रथम स्थान, अब मिलेगा अवॉर्ड

INC News
0
झुंझुनूं, राजस्थान। भारत की मशहूर सर्वे करने वाली मैगजीन 'फेम इंडिया' ने भारत के सभी 545 सांसदों पर सर्वे किये हैं। इस टीम ने 25 अलग-अलग श्रेणियों में सर्वे किये थे। जिसमें शक्तिशाली, लोकप्रियता, कार्यशैली, स्वच्छ छवि, सामाजिक सहभगिता, संसद में उपस्थिति आदि श्रेणियां शामिल की गई थी। 

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के दो सांसद ने बाजी मारी हैं। पहली झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत तो दूसरे चितौड़गढ़ सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी ने। इसके अलावा संतोष अहलावत टॉप 25 सांसदों में भी शामिल हो गई हैं। अब 31 जनवरी को संतोष अहलावत को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा।


शक्तिशाली श्रेणी में संतोष अहलावत को प्रथम स्थान मिला

राजस्थान की मात्र महिला सांसद और झुंझुनूं जिले से सांसद संतोष अहलावत ने शक्तिशाली श्रेणी में 545 सांसदों में प्रथम स्थान पाया हैं। इसके अलावा बाकी श्रेणियों में भी संतोष अहलावत ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

ओवरऑल सभी श्रेणियों को मिलाए तो संतोष अहलावत देश के सभी 545 सांसदों में से टॉप 25 सांसदों में शामिल हो गई हैं। संतोष अहलावत को लोकप्रियता में 98% अंक मिले, जनता से जुड़ाव में 95%, स्वच्छ छवि में 96%, कार्यशैली में 97%, सामाजिक सहभागिता में 98%, सदन में उपस्थित में 94%, बहस में हिस्सेदारी में 92% और निजी विधेयक में 91% अंक मिले।

कर्मठ सांसदों की श्रेणी में चितौड़गढ़ सांसद जोशी प्रथम रहें


इसी तरह राजस्थान के चितौड़गढ़ से सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी का भी टॉप सांसदों में सलेक्शन हुआ है। चंद्र प्रकाश जोशी को कर्मठ श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है। इनको भी 31 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default