खींवसर, नागौर। विधायक हनुमान बेनीवाल आज नागौर जिले के कुचेरा कस्बे के गांव जोरावरपुरा पहुँचे थे। गांव जोरावरपुरा में एक भेड़पालक की 7 भेडों को पैंथर ने अपना शिकार बना लिया था, मौके पर विधायक बेनीवाल पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पीड़ित भेड़पालक महमूद नट को 25000 की आर्थिक सहायता राशि भी दी थी।
इसी गांव में विधायक बेनीवाल का एक ऐसा अंदाज नज़र आया, जिसे देख आप उनके दीवाने हो जाओंगे। गांव में विधायक बेनीवाल को देखने गांव वालों सहित छोटे बच्चे भी आये थे। विधायक बेनीवाल ने छोटे बच्चों को अपनी गोद मे लेकर उनके साथ लाड़ प्यार किया। बेनीवाल का यह अवतार देखकर गांव वाले देखते ही रह गए।
इसी गांव में विधायक बेनीवाल का एक ऐसा अंदाज नज़र आया, जिसे देख आप उनके दीवाने हो जाओंगे। गांव में विधायक बेनीवाल को देखने गांव वालों सहित छोटे बच्चे भी आये थे। विधायक बेनीवाल ने छोटे बच्चों को अपनी गोद मे लेकर उनके साथ लाड़ प्यार किया। बेनीवाल का यह अवतार देखकर गांव वाले देखते ही रह गए।
एक छोटा बच्चा घरवालों से जिद करने विधायक बेनीवाल को देखने आया
विधायक बेनिवाल ने गांव जोरावरपुरा की घटना को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। जिसमें बेनीवाल ने बताया हैं कि इसी गांव का एक छोटा बच्चा मुझसे मिलने जिद करके अपने घरवालों को लेकर आया था। विधायक बेनीवाल ने उस छोटे बच्चे को गोद मे भी लिया और उसके साथ लाड़ प्यार किया।
बेनीवाल ने इस लाड़ प्यार की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर भी की। यह तस्वीरें सोशल मीडिया और वायरल भी हो गई हैं। लोग विधायक बेनीवाल का यह रूप देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।



Tnxx for comment