भोपालगढ़ से RLP विधायक पुखराज गर्ग ने भोपालगढ़ के युवाओं को दिया बड़ा तोहफ़ा, पढ़े पूरी ख़बर

INC News
0
भोपालगढ़, जोधपुर। जोधपुर जिले की भोपालगढ़ विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग ने अपने क्षेत्र के युवाओं विधायक बनते ही एक नया तोहफ़ादिया हैं। पुखराज गर्ग ने भोपालगढ़ की परसराम मदरेणा राजकीय महाविद्यालय में फिर से बीएड की समुचित व्यवस्था करवाई हैं।
इस सम्बंध में विधायक पुखराज गर्ग ने जयपुर प्रवास ले दौरान राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भोपालगढ़ की सरकारी कॉलेज में बीएड की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की थी, जिसे राजस्थान सरकार ने मान लिया है। सरकार अब भोपालगढ़ के कॉलेज में बीएड के लिए व्याख्याता भी लगाएगी।

वसुंधरा सरकार ने कॉलेज से हटा दी थी बीएड, अब हुई फिर से शुरू

दरअसल वसुंधरा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय में बीएड के लिए व्याख्याताओं की व्यवस्था नही की थीं और उस महाविद्यालय से बीएड संकाय हटा दिया था। इस सम्बंध में भोपालगढ़ से हाल में बने रालोपा के विधायक पुखराज गर्ग ने संज्ञान लिया और बीएड की प्रकिया फिर से शुरू करवाई।

जोधपुर जिले का एकमात्र बीएड कॉलेज हैं परसराम मदरेणा महाविद्यालय

सबसे बड़ी बात हैं कि इस कॉलेज के अलावा जोधपुर जिले मस किसी और कॉलेज में बीएड की सुविधा नहीं हैं। इस महाविद्यालय में भी 4 साल पहले ही बीएड शुरू की थी, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पिछली सरकार ने इसे बंद कर दिया था।

युवाओं में खुशी की लहर, दिया विधायक को धन्यवाद

युवाओं को पुखराज गर्ग में जनसेवक बनते ही ऐसा तोहफा देने के बाद युवा वर्ग में वो लोकप्रिय हो गए। भोपालगढ़ के युवा इस बात को लेकर खुश हैं कि अब उन्हें बीएड के लिए कही और नहीं जाना पड़ेगा। युवा वर्ग ने विधायक को इस तोहफे के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default