राजस्थान में पिछ्ले 5 सालों में एक विधायक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं किसानों के मसीहा माने जाने वाले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की। हनुमान बेनिवाल किसानों के लिए दिन हो या रात हो उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान चुनाव से पहले राजस्थान में एक तीसरा मोर्चा लाकर खड़ा कर दिया हैं, जिसका नाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हैं और इस पार्टी का चुनाव चिन्ह बोतल हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि हनुमान बेनीवाल को लोग इतना पसंद क्यों करते हैं। हनुमान बेनीवाल के साथ सबसे ज्यादा युवा वर्ग हैं।
आखिर क्या वज़ह हैं कि हनुमान बेनीवाल को लोग इतना पसंद करते हैं?
हम आपको कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। आप इन तस्वीरों को ज़रा गौर से देखना। इन तस्वीरों में इन भोले भाले किसानों के साथ एक नेता बैठा हुआ है। यही किसान नेता हनुमान बेनीवाल हैं। इन मे कुछ तस्वीरें तो रात की भी हैं। हनुमान बेनीवाल रात में भी किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए रात में ही चले जाते हैं। जब तक किसान का दर्द खत्म नहीं होता तब तक बेनीवाल चैन की सांस नहीं लेता हैं। बेनीवाल सिर्फ खींवसर का ही विधायक नहीं हैं, जो सिर्फ खींवसर में ही किसानों की सहायता करता हो। बेनिवाल ने पूरे राजस्थान में जहाँ भी किसी गगरीब और किसान के साथ कुछ गलत हुआ है, वहाँ बेनीवाल हमेशा सबसे पहले पहुंच जाते हैं।
नीचे हम आपको कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं सबूत के तौर पर। एक बार जरा गौर से इन तस्वीरों को देखें।
दोस्तों, आपने यह तस्वीरें तो देख ही ली होगी। अब हम आपको कुछ और बातें बताते हैं। सबसे बड़ी बात हैं कि हनुमान बेनीवाल अपना फोन खुद उठाते हैं और सभी के पास हनुमान बेनीवाल का नम्बर होता हैं। हर युवा जो बेनीवाल को चाहता हैं, सबके पास बेनीवाल के मोबाइल नंबर होते हैं और जब भी कॉल करते हैं, तो बेनिवाल खुद फोन उठाते हैं, न कि उनका कोई पी ए। इसके अलावा कॉल करने पर बेनिवाल जल्द से जल्द पहुंच भी जाते हैं। बेनिवाल ने सभी समाजों के लिए बीते पांच सालों में कही न कही लड़ाई जरूर लड़ी हैं। चाहे बात जाट समाज की हो, चाहे राजपूत समाज की या फिर चाहे मुस्लिम, ब्रामण और दलित समाज की। बेनीवाल राजस्थान विधानसभा में सबसे ज्यादा मुद्दे उठाने वाले और सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाले विधायक भी हैं।
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।







Tnxx for comment