राजस्थान में मतदान पूरे हो चुके हैं और राजस्थान की जनता को अब परिणाम का इंतजार हैं, लेकिन हम आज आपको एक स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने हैं, तब से देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, उसी तरह राजस्थान में भी एक नेता ऐसा भी हैं, जो राजस्थान में युवाओं का सबसे लोकप्रिय नेता बन गया हैं। उस नेता की रैलियों में लाखों की तादाद युवाओं की फ़ौज आती हैं। हमारा इशारा नागौर के खींवसर के पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल की ओर हैं। हनुमान बेनिवाल राजस्थान में फिलहाल सबसे लोकप्रिय नेता हैं। बेनीवाल ने लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी दिल जीता हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, आप इस विधायक की रैलियां देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। इस विधायक ने सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रखी हैं। बेनीवाल के फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या करीब 4 लाख हैं। इसके अलावा बेनिवाल के नाम से कई अन्य पेज, ग्रुप बने हुए हैं, जिनमें लाखों की संख्या में युवा जुड़े हुए हैं। हनुमान बेनीवाल राजस्थान में सबसे बड़े किसान नेता भी बनकर उभरे हैं। बेनीवाल की राजस्थान में कई गई 5 रैलियाँ उनके सबसे लोकप्रिय नेता होने का सबूत भी हैं। जहाँ एक ओर बड़े-बड़े नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए पसीने छूट जाते हैं, वहीं इस विधायक के लिए लाखों की भीड़ खड़ी करना आम बात हैं।
आखिर कौन हैं यह विधायक?
राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हनुमान बेनीवाल 2 बार विधायक रह चुके हैं। सबसे पहले भाजपा की ओर से विधायक बने थे, लेकिन भाजपा का राज बेनीवाल को रास नहीं आया तो भाजपा छोड़ निर्दलीय ही मैदान में कूद गए। मोदी लहर में भी 25000 वोटों से खींवसर विधानसभा से जीत दर्ज की थी। यहाँ तक कि बीजेपी ने इस नेता को हराने के लिए नागौर में पीएम मोदी की रैली भी करा दी थी। इन चुनावों में बेनीवाल ने अपनी पार्टी रालोपा बनाई हैं और उसी पार्टी से बेनीवाल ने चुनाव लड़ा हैं। इस बार 40000 वोट से जितने का बेनीवाल ने दावा किया हैं। बेनीवाल मंच से खुलेआम बोलते हैं और विधानसभा में सबसे ज्यादा मुद्दे उठाने वाले और प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न पूछने वाले नेता भी बयँ चुके हैं, इसलिए ही शायद हनुमान बेनीवाल राजस्थान में सबसे बड़े लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इस पदवीके मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी


Tnxx for comment